Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में कुदरत का कहर.. आज फिर जोरदार झटके से थर्राई धरती, जानें कितनी रही तीव्रता
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में कुदरत का कहर.. आज फिर जोरदार झटके से थर्राई धरती, जानें कितनी रही तीव्रता
Earthquake in Russia/Image Credit: IBC24 File
- पाकिस्तान में फिर पड़े भूकंप के झटके
- रिक्टर स्केल पर रही 4.2 तीव्रता
- हिमालयन प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराव क्षेत्र में आता है पाकिस्तान
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में आज फिरदोपहर 1 बजकर 37 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी। बता दें की बीते कुछ दिनों से पाक में लगातार झटके पड़ रहे हैं। हालांकि, इन घटनाओं के दौरान किसी तरह के नुकसान या चोट की खबर नहीं है।
मई महीने में चौथी बार भूकंप
पाकिस्तान में मई महीने में ये चौथी बार है, जब भूकंप के झटके पड़े हैं। इससे पहले गुरुवार को ही 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले मंगलवार (27 मई) को शाम 7:30 बजे पाकिस्तान के फैसलाबाद डिवीजन में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले महीने भी पाकिस्तान में कई भूकंप आए हैं, जो एक के बाद एक आए हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 12 मई को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (NSMC) के मुताबिक, क्वेटा और आस-पास के इलाकों में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
Read More: PM Kisan Yojana 20th Installment Latest News: किसानों के लिए जरूरी खबर.. जून में जारी हो सकती है 20वीं किस्त की राशि, जानें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में बार-बार भूकंप आने की वजह
दरअसल, पाकिस्तान हिमालयन प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराव क्षेत्र में आता है। यहां कई गंभीर फॉल्ट लाइंस (जैसे बलूचिस्तान फॉल्ट ज़ोन, कराकोरम फॉल्ट) मौजूद हैं। इन क्षेत्रों में धरती की टेक्टोनिक गतिविधियां अधिक होती हैं, जिससे अक्सर भूकंप आते हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में साल 2005 में 7.6 तीव्रता की भूकंप आई थी, जिसमें 80,000 से अधिक मौतें हुई थी। साल 2013 में 7.7 तीव्रता का भूंकप आया था, जिसमें सैकड़ों मौतें हुई थी।
An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Pakistan at 01:37 IST: National Centre for Seismology pic.twitter.com/bAEUOUMD5U
— ANI (@ANI) May 30, 2025

Facebook



