अमेरिका के हवाई और कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके

अमेरिका के हवाई और कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके

अमेरिका के हवाई और कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके
Modified Date: February 10, 2024 / 08:20 am IST
Published Date: February 10, 2024 8:20 am IST

होनोलूलू/मालिबु, 10 फरवरी (एपी) अमेरिका के हवाई के बिग आइलैंड और मालिबु के निकट सदर्न कैलिफोर्निया में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी।

यूएसजीएस ने बताया कि हवाई में शुक्रवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र नालेहु से 11 मील (18 किलोमीटर) दक्षिण में और छह मील (10 किलोमीटर) गहराई में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी की कोई आशंका नहीं है।

इसके अलावा सदर्न कैलिफोर्निया में भी शुक्रवार अपराह्न एक बजकर 47 मिनट पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके लॉस एंजिलिस क्षेत्र में भी महसूस किए गए।

 ⁠

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र 13 किलोमीटर में था। यह क्षेत्र सांता मोनिका पर्वत में है, जो लॉस एंजिलिस शहर से लगभग 35 मील (56 किलोमीटर) पश्चिम में है।

सैन फर्नांडो में 1971 में आए भूकंप की शुक्रवार को 53वीं बरसी थी। सैन फर्नांडो में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप के कारण 64 लोगों की मौत हो गई थी।

एपी सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में