तबाही झेल रही तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके, इस बार 4.7 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता
तबाही झेल रही तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके, इस बार 4.7 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता ! earthquake tremors in turkey
Earthquake in Turkey
नई दिल्ली। earthquake tremors in turkey भूकंप से हाहाकार मची तुर्की में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार, इस बार भूकंप की तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। अर्थक्वेक के मुताबिक भूकंप के झटके तुर्की के कहरामनमारस के दक्षिण-पूर्व से 24 किमी दक्षिण में महसूस किए गए।
आपको बता दें के इससे पहले तुर्की में भूकंप के झटके 6 फरवरी को महसूस किए गए थे। पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इससे पहले की लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी। भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका। इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा।

Facebook



