अमेरिका : बर्खास्त किए गए आठ ‘इंस्पेक्टर जनरल’ ने बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती दी
अमेरिका : बर्खास्त किए गए आठ ‘इंस्पेक्टर जनरल’ ने बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती दी
वाशिंगटन, 12 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बर्खास्त किए गए आठ ‘इंस्पेक्टर जनरल’ ने बुधवार को संघीय मुकदमा दायर कर दावा किया कि उनकी बर्खास्तगी गैरकानूनी है।
वाशिंगटन की संघीय अदालत में दायर मुकदमे में न्यायाधीश से अनुरोध किया गया है कि वह बर्खास्तगी को गैरकानूनी घोषित करें तथा उन्हें उनके पदों पर बहाल करें।
सरकारी एजेंसियों के स्वतंत्र ‘इंस्पेक्टर जनरल’ ने मुकदमे में कहा है कि वे संघीय व्यय में खरबों डॉलर की निगरानी में महत्वपूर्ण और गैर-पक्षपाती भूमिका निभाते हैं। साथ ही वे लाखों कर्मचारियों के आचरण की भी निगरानी करते हैं।
अपील में कहा गया कि उन्हें कानूनी रूप से आवश्यक 30 दिन का नोटिस नहीं दिया गया था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह इन पदों पर नए ‘‘अच्छे लोगों’’ को तैनात करेंगे।
एपी शफीक नरेश
नरेश

Facebook



