अल साल्वाडोर हर राष्ट्रीयता के अमेरिकी निर्वासितों, हिंसक अमेरिकी अपराधियों को स्वीकार करेगा: रुबियो

अल साल्वाडोर हर राष्ट्रीयता के अमेरिकी निर्वासितों, हिंसक अमेरिकी अपराधियों को स्वीकार करेगा: रुबियो

अल साल्वाडोर हर राष्ट्रीयता के अमेरिकी निर्वासितों, हिंसक अमेरिकी अपराधियों को स्वीकार करेगा: रुबियो
Modified Date: February 4, 2025 / 08:35 am IST
Published Date: February 4, 2025 8:35 am IST

सैन साल्वाडोर, चार फरवरी (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति ने अमेरिका से किसी भी राष्ट्रीयता के निर्वासितों के साथ-साथ हिंसक अमेरिकी अपराधियों को भी स्वीकार करने की पेशकश की है।

रुबियो ने बताया कि अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने ‘‘दुनिया में सबसे अप्रत्याशित, असाधारण प्रवासी समझौते पर सहमति व्यक्त की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस समय कैद और अमेरिका में सजा काट रहे खतरनाक अपराधियों के लिए भी ऐसा ही करने की पेशकश की है, भले ही वे अमेरिकी नागरिक हो या वैध रूप से अमेरिका में रह रहे हों।’’

 ⁠

रुबियो सोमवार को अल साल्वाडोर पहुंचे थे ताकि वह यहां की सरकार पर आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई करने समेत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की मांगों को पूरा करने का दबाव बना सकें।

रुबियो 43 प्रवासियों को लेकर पनामा से कोलंबिया के लिए रवाना हुए अमेरिकी-वित्तपोषित निर्वासन विमान की उड़ान के कुछ ही समय बाद सैन साल्वाडोर पहुंचे। इससे पहले, रुबियो ने पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो से रविवार को कहा था कि मध्य अमेरिकी सहयोगी को पनामा नहर क्षेत्र पर चीन के प्रभाव को तुरंत कम करना चाहिए, अन्यथा अमेरिकी प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।

एपी

सिम्मी यासिर

सिम्मी


लेखक के बारे में