काठमांडू, 27 जनवरी (भाषा) नेपाल के निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव लड़ रहे पांच नेताओं से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने संबंधी उनकी टिप्पणियों को लेकर मंगलवार को स्पष्टीकरण मांगा।
इन नेताओं में, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बालेन्द्र शाह, सीपीएन-यूएमएल के सचिव महेश बसनेत और श्रम संस्कृति पार्टी के अध्यक्ष हरका संपंग शामिल हैं।
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि उसने हाल में राजनीतिक नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाने, घृणास्पद टिप्पणियां करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किये जाने की घटनाओं का कड़ा संज्ञान लिया है।
मानवाधिकार आयोग ने कहा कि इस तरह की अभिव्यक्ति चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा को भंग कर सकती है।
आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘दूसरों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला या शांति और सुरक्षा को खतरे में डालने वाले भाषण को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर उचित नहीं ठहराया जा सकता।’’
नेपाल में आम चुनाव पांच मार्च को है।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश
अविनाश