अंबाला, 27 जनवरी (भाषा) अंबाला छावनी क्षेत्र में तैनात एक अग्निवीर ने फंदे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी मोइन खान (23) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार को हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अंबाला छावनी पुलिस चौकी के प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि मोइन खान 2022 में अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
अंबाला छावनी थाना प्रभारी एवं निरीक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष