MP News | Photo Credit: IBC24
भोपाल: MP News दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज हाईलेवल मीटिंग कर-कांग्रेस की मजबूती को लेकर एक्शन में है। एमपी कांग्रेस को बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल के निर्देश भी आ चुके हैं। जिसके चलते एमपी में सियासी शमशीरें खिंच चुकी हैं। बीजेपी कह रही है कि्- कांग्रेस में गुटबाजी है
MP Congress दिल्ली में चल रही कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग को लेकर एमपी में सियासी पारा हाई है। दरअसल, दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस की राज्यवार बैठकें हो रही हैं। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत राज्यों के प्रमुख नेता और संगठन प्रभारी शामिल हो रहे हैं। जिलों के संगठन विस्तार की समीक्षा हो रही है और मीटिंग में MP कांग्रेस को आक्रामकता के साथ बीजेपी सरकार का घेराव करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं। ऐसे में एक्टिव मोड में आई एमपी कांग्रेस का दावा कर रही है कि- वो मिशन 2028 के लिए तैयार है।
कांग्रेस जहां संगठन की मजबूती की बात कह रही है तो बीजेपी ये कहते हुए तंज कस रही है कि- अलोकतांत्रिक कांग्रेस में घोर गुटबाजी है। कुलमिलाकर कांग्रेस की दिल्ली में चल रही मैराथन बैठकों के बाद कांग्रेस नेता, रिचार्ज्ड नजर आ रहे हैं..तो बीजेपी, कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप मढ़ रही है, लेकिन सवाल ये है कि- क्या दिल्ली मंथन के जरिए एमपी कांग्रेस अग्रेसिव पॉलिटिक्स के लिए तैयार हो रही है? सबसे बड़ा सवाल ये कि- क्या अब कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर फाइनली- फुल स्टाप लग जाएगा?