कान्ये वेस्ट ने आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगी

Ads

कान्ये वेस्ट ने आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 06:00 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 06:00 PM IST

लॉस एंजिलिस, 27 जनवरी (भाषा) रैपर ये, जिन्हें कान्ये वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है, ने अपनी यहूदी विरोधी और आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए औपचारिक माफीनामा जारी किया।

ये ने कहा कि “मनोविकार, विभ्रम की स्थिति और आवेगी व्यवहार के चार महीने लंबे प्रकरण” के बाद मानसिक बीमारी के लिये उनका इलाज जारी है।

उन्हेंने कहा कि इस घटना ने उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया और हॉलीवुड में उन्हें अवांछित व्यक्ति बना दिया।

उन्होंने सोमवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल में ‘जिन लोगों को मैंने दुख पहुंचाया है, उनके लिए’ शीर्षक से एक पूरे पृष्ठ का माफीनामा प्रकाशित करवाया।

संगीतकार ने कहा कि वह “कुछ महीने पहले बिल्कुल निचले स्तर पर पहुंच गए थे और जैसे-जैसे स्थिति असहनीय होती गई, कई बार ऐसा लगा कि वह अब यहां रहना नहीं चाहते।”

रैपर ने हिटलर के समर्थन में की गई अपनी टिप्पणियों पर भी बात की और इसके लिए अपनी उस मानसिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया जिसमें वह वास्तविकता से विमुख हो जाते थे।

उन्होंने कहा, “मुझे उस हालत में किए गए अपने कार्यों पर खेद है और मैं बेहद शर्मिंदा हूं। मैं जवाबदेही, उपचार और सार्थक बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हूं। हालांकि, इससे मेरे व्यवहार को सही नहीं कहा जा सकता। मैं नाजी या यहूदी-विरोधी नहीं हूं। मैं यहूदियों से प्यार करता हूं।”

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश