Elon Musk Nazi Salute Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में Elon Musk ने किया कुछ ऐसा, मच गया इंटरनेट पर बवाल, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Elon Musk Nazi Salute Viral Video: Elon Musk का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मस्क एक हाथ से सैल्यूट करते

Elon Musk Nazi Salute Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में Elon Musk ने किया कुछ ऐसा, मच गया इंटरनेट पर बवाल, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Elon Musk Nazi Salute Viral Video / Image Credit : Elon Musk X Handle

Modified Date: January 21, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: January 21, 2025 5:22 pm IST

नई दिल्ली: Elon Musk Nazi Salute Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई। इन्ही दिग्गज हस्तियों में से एक थे Elon Musk, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मस्क एक हाथ से सैल्यूट करते हुए दिख रहे हैं, जिसे ‘नाज़ी सैल्यूट’ कहा जा रहा है। ये वीडियो सोमवार का है, जब मस्क, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले रैली में स्पीच दे रहे थे। इंटरनेट पर मस्क के इस जेस्चर को नाज़ी सैल्यूट से कंपेयर किया जा रहा है।

मस्क ने रैली के दौरान कहा, ‘ये कोई सामान्य जीत नहीं है, ये बहुत ज्यादा मायने रखती है। आपने इसे संभव किया उसके लिए आपका धन्यवाद,शुक्रिया!’ ये बोलते हुए मस्क ने अपना दाहिना हाथ अपने सीने तक लाया और उसे बाहर की ओर फैलाया, जैसे वो किसी को सैल्यूट कर रहे हों।

यह भी पढ़ें: England Playing XI for 1st T20I VS India: भारत के खिलाफ पहले टी20 के ल‍िए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, 4 साल बाद भारतीय जमीन पर खेलगा ये गेंदबाज 

 ⁠

इंटरनेट पर हो रही एलॉन मस्क की आलोचना

Elon Musk Nazi Salute Viral Video: एलॉन मस्क के इस सैल्यूट की इंटरनेट पर खूब आलोचना हो रही है। लोग इसे हिटलर और नाज़ी से जोड़कर देख रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘सच कहूं, तो उन्हें बेहतर ट्रिक्स चाहिए, ‘सभी लोग हिटलर हैं’ ये हमला अब पुराना हो चुका है।’

अमेरिकी इतिहासकार Ruth Ben-Ghiat ने मस्क के इस जेस्चर को नाज़ी सैल्यूट कहा है। वहीं अमेरिकी इतिहासकार Claire Aubin ने भी इसे नाज़ी सैल्यूट कहा है। हालांकि, एंटी-डिफेमेशन लीग (ADL) ने मस्क के इस जेस्चर पर उनका बचाव किया है।

यह भी पढ़ें: CG Nikay Eletion BJP Menifesto: भाजपा के घोषणा पत्र समिति के संयोजक बने ये दिग्गज विधायक.. 23 नेताओं को किया गया शामिल, कंटेंट टीम भी तैयार

क्या सच में ये नाजी सैल्यूट है?

Elon Musk Nazi Salute Viral Video: ये संस्था पहले मस्क की आलोचना कर चुकी है. एंटी-डिफेमेशन लीग ने X पर पोस्ट में लिखा, ‘ऐसा लगता है कि मस्क ने उत्साह में एक भद्दे जेस्चर का इस्तेमाल किया है, ये कोई नाज़ी सैल्यूट नहीं है। ‘ एक अन्य इतिहासकार Aaron Astor ने भी मस्क का बचाव किया है।

उन्होंने लिखा, ‘मैंने पहले कई मौकों पर मस्क की आलोचना की है, लेकिन उनका ये जेस्चर नाज़ी सैल्यूट नहीं है।’ एक अन्य यूजर Delinthecity_ ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं आप में से कुछ लोगों को अब और सीरियस नहीं ले सकता. कुछ लोग हमेशा नेगेटिव चीजों को देखते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कई अमेरिकी नेताओं को सैल्यूट वाली फोटो भी पोस्ट की है और लिखा क्या अगर ऐसे करना नाज़ी सैल्यूट है, तो ये लोग क्या कर रहे हैं।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.