एलन मस्क ने ट्विटर के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे को पुनर्जीवित किया, कहानी का नया मोड़

एलन मस्क ने ट्विटर के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे को पुनर्जीवित किया, कहानी का नया मोड़

  •  
  • Publish Date - October 8, 2022 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

(जॉन कॉले, प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस, एसोसिएट डीन, वारविक बजिनेस स्कूल, वारविक विश्वविद्यालय)

कॉनवेंट्री (ब्रिटेन), आठ अक्टूबर (द कन्वरसेशन) एलन मस्क ने ट्विटर की खरीद के लिए पहले 44 अरब अमेरिकी डॉलर (39 अरब पाउंउ) की बोली लगाई फिर इस सौदे से पीछे हटने का प्रयास किया। ट्विटर बोर्ड की गुहार पर अदालत के समक्ष इस मामले की सुनवाई में केवल करीब दो सप्ताह शेष रह गये हैं।

इस बीच सौदे को लेकर उन्होंने दूसरी बार पलटी (यू-टर्न) मारते हुए यह दर्शा दिया है कि दुनिया का यह सबसे अमीर व्यक्ति अब भी चकित करने की क्षमता रखता है।

सोशल मीडिया मंच ट्विटर को खरीदने के लिए दिये गये प्रस्ताव को पुनर्जीवित करते हुए उन्होंने प्रति शेयर 54.20 अमेरिकी डॉलर का निर्णय लिया है। हालांकि, यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि इस मामले में उनके अदालत में हार जाने की अटकलें जोरों पर थीं।

लेकिन यह बात चौंका रही है कि उन्होंने कम कीमत के लिए सौदेबाजी करने की जगह गत अप्रैल में खरीद के लिए लगाई गई कीमत के मूल प्रस्ताव को ही बहाल करने का फैसला किया।

लेकिन यदि यह कीमत बढ़ाने और मामले के समाधान में बाधा डालने वाली उनकी कोई दूसरी रणनीति है, तो अधिग्रहण के लिए शेयर धारकों की पुनर्जीवित उम्मीदें ट्विटर बोर्ड पर निश्चित रूप से दबाव डाल सकती हैं कि वह कम कीमत पर भी मामले को निपटायें, ताकि सौदा हो सके।

मस्क के इस कदम का अधिक संभावित कारण यह है कि मस्क को अदालती मामले में अनुकूल परिणाम निकलने की उम्मीद कम है।

अमेरिका की एक अदालत ने अब तय अदालती कार्यवाही को टाल दिया है ताकि मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए जरूरी राशि जुटा सकें। लेकिन अप्रत्याशित कदमों से चौंकाने वाले मस्क के पास इस मामले में चलने के लिए अब भी कुछ और चालें शेष बची हो सकती हैं।

इस तरह, यह अब भी अस्पष्ट है कि कैसे और कब सौदा अंतिम रूप से पूर्ण होगा। मस्क ने ट्विटर की खरीद के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर की कीमत लगाई, जबकि ट्विटर अपने 16 साल के इतिहास में बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता होने के बावजूद सतत रूप से लाभ देने में अक्षम रहा था।

इस ऊंची कीमत का असर यह हुआ कि ट्विटर बोर्ड ने तुरंत खरीद के लिए दिये गये मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

उतार-चढ़ाव

यह कहानी उतार-चढ़ाव भरी है। सर्वप्रथम, मस्क ने पाया कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के लिए भी एक साथ 44 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करना कठिन है।

मस्का का ज्यादातर पैसा टेस्ला के शेयर से जुड़ा है। ऐसे में टेस्ला के कुछ शेयर बेचने से इसके शूयर मूल्य ध्वस्त हो सकते हैं। असल में उन्हें जमानत के रूप में टेस्ला के शेयरों का इस्तेमाल करके विभिन्न स्रोतो से ऊंची दर पर उधार लेना पड़ा था।

दूसरी चकित करने वाली बात यह है कि सौदे के बाद से ट्विटर के शेयर मूल्य काफी गिर गये। इस टेक स्टॉक के लिए मुख्य सूचकांक, एनएएसडीएक्यू(नैस्डैक), पिछले एक साल के दौरान 35 फीसदी गिर गया।

ऊंची मुद्रास्फीति और ऊंचे ब्याज दर के कारण इस टेक कंपनी की लागत बढ़ गई, जबकि इसके उत्पाद और सेवाओं की मांग कम हो गई।

कम मांग का मतलब है कि विज्ञान से होने वाली कम आय, जो कि ट्विटर की कमाई का मुख्य स्रोत है।

सौदा होने के बाद से ट्विटर का शेयर बाजार मूल्य लुढ़कर 32 अरब डॉलर रह गया।

इसके बाद ट्विटर बोर्ड की ओर से कानूनी कार्यवाही शुरू की गई। इसके तहत खरीद प्रक्रिया पर अमल करने की बात थी या फिर शेयर धारकों को हुए 12 अरब डॉलर (लगाई गई कीमत और मौजूदा शेयर बाजार मूल्य के बीच का अंतर) के नुकसान की भरपाई करने की मांग की गई।

यह मस्क के लिए बड़ी रकम नहीं थी, लेकिन वह सौदे को लेकर अदालत और अपीलीय तंत्र के माध्यम से मामला लड़ने के इच्छुक थे।

एक यह भी मुद्दा है कि बाजार में पेपल, फेसबुक मेसेंजर, व्हाट्सऐप जैसे कई ऐप अच्छा कर रहे हैं और इन्हें चुनौती देना ट्विटर के लिए आसान नहीं होगा।

मस्क का पूर्व में विचार था कि ट्विटर के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल अपनाया जाये, लेकिन यह विचार भी कम ही आश्वस्त करता है। ऊंची महंगाई के कारण उपभोक्ता पहले से ही सभी प्रकार के सब्सक्रिप्शन रद्द कर रहे हैं।

इसके अलावा मस्क को मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में ट्विटर का प्रदर्शन सुधारने के लिए लागत में कटौती करनी पड़ सकती है, जिसका मतलब यह है कि कर्मचारियो को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

सौदा के पुनर्जीवित होने की ताजा खबर के साथ ही उज्ज्वल संभावना दिख रही है। लेकिन असल में सौदा तब तक नहीं होता, जब तक कि अंतिम दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं हो जाते और पैसे का भुगतान नहीं कर दिया जाता। इस कहानी से कारोबार बेचने जा रहे लोगों को संभवत: यही सीख मिलती है।

(द कन्वरसेशन) संतोष माधव

माधव