अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पत्र लाने वाले अमीरात के राजनयिक ने ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात की
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पत्र लाने वाले अमीरात के राजनयिक ने ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात की
दुबई, 12 मार्च (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पत्र लाने वाले अमीरात के राजनयिक ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री से मुलाकात की।
ईरान के सरकारी टेलीविजन पर अमीरात के राजनयिक अनवर गरगाश को ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची के साथ बैठक करते देखा गया। वीडियो में पत्र नहीं दिखाया गया, लेकिन ईरान ने पहले कहा था कि गरगाश ट्रंप की ओर से पत्र लेकर आ रहे हैं।
ट्रंप ने पिछले सप्ताह ईरान के 85 वर्षीय सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को पत्र लिखकर तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत शुरू करने के प्रयास की जानकारी साझा की थी।
एपी शफीक पवनेश
पवनेश

Facebook



