पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ चल सकता है आपराधिक अभियोग, जांच में मिले कई अहम सबूत
कानून मंत्रालय 2020 के चुनावी नतीजों को पलटने की कोशिश करने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक अभियोग चला सकता है
Criminal prosecution may run against former President Trump
वाशिंगटन। अमेरिका में छह जनवरी 2021 को कैपिटल परिसर में हुए दंगों की जांच के लिए गठित प्रतिनिधि सभा की समिति ने रविवार को कहा कि उसने पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं, जिनके आधार पर कानून मंत्रालय 2020 के चुनावी नतीजों को पलटने की कोशिश करने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक अभियोग चला सकता है।
यह भी पढ़ें: Weather Update : यहां नरम पड़ा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और गरज-चमक के आसार
समिति के सदस्य एडम शिफ ने कहा, ‘‘मैं कानून मंत्रालय को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई आपराधिक गतिविधियों के संबंध में हर प्रकार के विश्वसनीय आरोपों की जांच करते हुए देखना चाहता हूं।’’ समिति ने इस मामले में पिछले हफ्ते अपनी पहली सार्वजनिक सुनवाई की थी। अतिरिक्त सबूतों का खुलासा इस सप्ताह होने वाली सुनवाई के दौरान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कटरीना ने थामा सलमान का हाथ, फिर से करेंगी भाईजान के साथ रोमांस…

Facebook



