ईयू के देशों ने कोविड-19 प्रमाण पत्रों के इस्तेमाल की अवधि एक साल बढ़ाई |

ईयू के देशों ने कोविड-19 प्रमाण पत्रों के इस्तेमाल की अवधि एक साल बढ़ाई

ईयू के देशों ने कोविड-19 प्रमाण पत्रों के इस्तेमाल की अवधि एक साल बढ़ाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : June 28, 2022/5:18 pm IST

ब्रसेल्स, 28 जून (एपी) यूरोपीय यूनियन (ईयू) के देशों ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 प्रमाण पत्रों के इस्तेमाल की अवधि को जून 2023 तक बढ़ाने को मंगलवार को मंजूरी दे दी।

यूरोप के 27 देशों के संगठन ईयू ने पिछले साल जुलाई में यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रमाणपत्र साथ रखना अनिवार्य किया था ताकि ईयू के नागरिक महामारी के समय पृथकतावास जैसी पाबंदियों के बिना क्षेत्र में घूम सकें। इनमें टीकाकरण प्रमाण पत्र, हाल में कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने का प्रमाण पत्र और संक्रमण से उबरने का प्रमाण पत्र शामिल है।

यूरोपीय परिषद ने कहा कि यह नियम पहले ही वापस ले लिया जाना था, लेकिन हाल में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में वृद्धि को देखते हुए इसे जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

एपी जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers