यूरोपीय संघ के नेता यूक्रेन को 106 अरब डॉलर का ऋण देने पर सहमत हुए

यूरोपीय संघ के नेता यूक्रेन को 106 अरब डॉलर का ऋण देने पर सहमत हुए

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 08:29 AM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 08:29 AM IST

ब्रसेल्स, 19 दिसंबर (एपी) यूरोपीय संघ के नेताओं ने शुक्रवार को यूक्रेन को अगले दो वर्षों में उसकी सैन्य और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा ब्याज-मुक्त ऋण देने पर सहमति जताई। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा ने यह जानकारी दी।

कोस्टा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे बीच समझौता हो गया है। 2026-27 के लिए यूक्रेन को 106 अरब डॉलर की सहायता देने का निर्णय मंजूर कर लिया गया है। हमने प्रतिबद्धता जताई और उसे पूरा किया।’’

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह धनराशि किस तरह जुटाई जाएगी।

यूरोपीय संघ के नेता बृहस्पतिवार देर रात तक बातचीत करते रहे ताकि बेल्जियम को यह भरोसा दिलाया जा सके कि यदि वह यूक्रेन के लिए इस ऋण का समर्थन करता है, तो रूस की किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई से उसे बचाने के लिए आवश्यक गारंटी दी जाएगी।

एपी गोला सुरभि

सुरभि