यूरोपीय संघ के नेताओं ने यूक्रेन को और अधिक गोला-बारूद भेजने की योजना का समर्थन किया

यूरोपीय संघ के नेताओं ने यूक्रेन को और अधिक गोला-बारूद भेजने की योजना का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 10:30 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 10:30 PM IST

ब्रसेल्स, 23 मार्च (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने अगले 12 महीने के भीतर यूक्रेन को गोला-बारूद के 10 लाख राउंड भेजने की योजना का समर्थन किया है, ताकि उसे रूसी हमले का मुकाबला करने में मदद मिल सके।

यूरोपीय संघ के विदेश और रक्षा मंत्रियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस गोला-बारूद की खरीद प्रक्रिया की योजना को मंजूरी दे दी और ब्रसेल्स में बृहस्पतिवार को एक शिखर सम्मेलन के दौरान 27 सदस्य देशों के नेताओं ने इसे लेकर राजनीतिक सहमति जताई।

बैठक में कहा गया, ‘‘सभी सदस्य देशों के सुरक्षा और रक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए यूरोपीय परिषद यूक्रेन को गोला-बारूद भेजने के कदम का स्वागत करती है।’’

एपी शफीक पारुल

पारुल