यूरोपीय नेता ट्रंप से सहमत, संघर्ष विराम वार्ता पर रूसी रुख को अस्वीकार्य बताया

यूरोपीय नेता ट्रंप से सहमत, संघर्ष विराम वार्ता पर रूसी रुख को अस्वीकार्य बताया

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 08:53 PM IST

तिराना, 16 मई (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने शुक्रवार को कहा कि यूरोपीय नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस बात पर सहमति जताई है कि संघर्ष विराम वार्ता पर रूस का रुख अस्वीकार्य है और वे एक समन्वित प्रतिक्रिया का इरादा रखते हैं।

स्टॉर्मर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अभी-अभी (यूक्रेन के) राष्ट्रपति (वोलोदिमीर) जेलेंस्की के साथ बैठक की और फिर आज वार्ता में हुए घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फोन पर बात की, और रूसी रुख स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है।’’

अल्बानिया में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ उस बैठक के परिणामस्वरूप, (अमेरिका के) राष्ट्रपति ट्रंप के साथ चर्चा के तहत, हम अब अपनी प्रतिक्रियाओं को बारीकी से संरेखित और समन्वयित कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।’’

एपी संतोष रंजन

रंजन