यूरोपीय संघ ने अश्लील तस्वीरों के मामले में ‘एक्स’ के खिलाफ जांच शुरू की

Ads

यूरोपीय संघ ने अश्लील तस्वीरों के मामले में ‘एक्स’ के खिलाफ जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 08:40 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 08:40 PM IST

ब्रसेल्स, 26 जनवरी (एपी) यूरोपीय संघ के नियामकों ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के खिलाफ एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’ द्वारा तैयार अश्लील तस्वीरों को प्रसारित किए जाने के मामले में सोमवार को औपचारिक जांच शुरू की।

‘ग्रोक’ से एआई के जरिये महिलाओं, बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाने के मामले में वैश्विक स्तर पर ‘एक्स’ की आलोचना हुई है। कई देशों ने इस सेवा पर प्रतिबंध लगाया या चेतावनी जारी की।

यूरोपीय संघ (ईयू) की कार्यकारी समिति ने कहा कि वह यह जांच रही है कि क्या ‘एक्स’ ने अश्लील या निर्वस्त्र तस्वीरें प्रसारित होने के जोखिम को रोकने के लिए ईयू के डिजिटल नियमों के अनुसार पर्याप्त कदम उठाए हैं।

यूरोपीय संघ में 27 देश शामिल हैं।

यूरोपीय आयोग ने कहा कि इसमें ऐसी सामग्री शामिल है जो ‘बाल यौन शोषण सामग्री के समान हो सकती है।’ आयोग ने कहा कि ये जोखिम अब ‘वास्तविक रूप ले चुके हैं’, जिससे यूरोपीय संघ के नागरिकों को ‘गंभीर नुकसान’ का सामना करना पड़ रहा है।

नियामक इस बात की जांच करेगा कि क्या ‘ग्रोक’ डिजिटल सेवा अधिनियम के तहत अपने दायित्वों का पालन कर रहा है, जो कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को हानिकारक सामग्री और उत्पादों से सुरक्षित रखने के लिए ईयू की व्यापक नियमावली है।

टिप्पणी के अनुरोध के जवाब में, ‘एक्स’ की एक प्रवक्ता ने पूर्व के एक बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि कंपनी ‘एक्स को सभी के लिए सुरक्षित मंच बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है’ और बाल यौन शोषण, अश्लील तस्वीरें और अवांछित यौन सामग्री के प्रति उसकी ‘शून्य सहनशीलता’ है।

एपी आशीष नरेश

नरेश