(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क/सिएटल, 26 जनवरी (भाषा) शीर्ष अमेरिकी नेताओं और उद्योग जगत की हस्तियों ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी और भारत को वैश्विक तानाशाही के खिलाफ एक ‘‘महत्वपूर्ण गढ़’’ और अमेरिका का ‘‘अपरिहार्य’’ भागीदार बताया।
ओहायो के सांसद ग्रेग लैंड्समैन ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत बिनय प्रधान को भेजे अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और अमेरिका के घनिष्ठ मित्र के रूप में, भारत को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल होते देखकर मुझे हमेशा प्रसन्नता होती है।’’
कांग्रेस (अमेरिकी संसद) सदस्य किम श्रायर ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि वाशिंगटन प्रांत के लोगों की ओर से, ‘‘मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं, जो आपके तिरंगे झंडे की तरह उज्ज्वल और आपके लोकतंत्र द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले मूल्यों और स्वतंत्रता की तरह सार्थक हो।’’
सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी एक विशेष वीडियो संदेश में, गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य बिल गेट्स ने कहा कि 77वां गणतंत्र दिवस भारत द्वारा 1950 में खुद से किये गए ‘‘असाधारण’’ वादे पर विचार करने का क्षण है, जिसमें एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करने का लक्ष्य था, जहां व्यापक अवसर हों, ज्ञान सशक्त हो और प्रगति सभी को आगे ले जाए।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं भारत की यात्रा करता हूं, मुझे याद आता है कि वह वादा किस प्रकार देश की महत्वाकांक्षा को आकार देना जारी रखता है। भारतीय नवाचार न केवल भारत में, बल्कि ग्लोबल साउथ (विकासशील और अल्पविकसित) देशों में बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा कर रहा है। यह स्वास्थ्य, कृषि, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नयी तकनीकों में भी साकार हो रहा है।’’
उन्होंने कहा कि वह अगले महीने दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट’ में भाग लेने के लिए ‘‘बहुत उत्साहित’’ हैं और गेट्स फाउंडेशन ‘‘हमारी साझेदारी, एक समावेशी एआई भविष्य के निर्माण में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता’’ की रूपरेखा प्रस्तुत करेगा।
नेब्रास्का के गवर्नर जिम पिलन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत का 77वां गणतंत्र दिवस ‘‘उपलब्धियों को जानने, साझा मूल्यों पर विचार करने और भविष्य में आपके महान राष्ट्र के लिए क्या लेकर आएगा, इस पर नजर डालने का समय है।’’
मोंटाना के गवर्नर ग्रेग जियानफोर्ट ने राज्य में भारतीय प्रवासी समुदाय और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान की सराहना की।
साउथ डकोटा गवर्नर लैरी रोडन ने सिएटल में भारत के महावाणिज्यदूत प्रकाश गुप्ता के साथ अपनी मुलाकातों को याद करते हुए, कृषि व्यापार और पर्यटन के अवसरों पर चर्चा के दौरान हुई बैठकों को शानदार बताया।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप