एक्जिट पोल में यूनान में न्यू डेमोक्रेसी पार्टी की जीत के आसार

एक्जिट पोल में यूनान में न्यू डेमोक्रेसी पार्टी की जीत के आसार

एक्जिट पोल में यूनान में न्यू डेमोक्रेसी पार्टी की जीत के आसार
Modified Date: June 25, 2023 / 10:35 pm IST
Published Date: June 25, 2023 10:35 pm IST

एथेंस, 25 जून (एपी) यूनान में पांच हफ्ते में दूसरी बार होने जा रहे चुनाव के एक्जिट पोल से संकेत मिला है कि रूढ़िवादी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी भारी बहुमत से जीत रही है और दूसरी बार चार साल के कार्यकाल के वास्ते सरकार बनाने के लिए वह पर्याप्त संसदीय सीट जीत हासिल करने जा रही है।

एक्जिट पोल के अनुमान के अनुसार किरियोकोस मित्सोटाकिस की पार्टी को 40-44 प्रतिशत वोट मिलेंगे जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी वामपंथी सीरिजा पार्टी को महज 16-19 प्रतिशत वोट मिलने के साथ करारी शिकस्त मिलेगी। मई के चुनाव में उसे 20 प्रतिशत वोट मिले थे।

रविवार का एक्जिट पोल ऐसे समय में आया है जब एक सप्ताह पहले ही एक प्रवासी जहाज यूनान के पश्चिमी तट पर डूब गया था और सैंकड़ों लोगों की जान चली गयी थी और बड़ी संख्या में लोग लापता हो गये थे। उसके बाद यूनानी प्रशासन एवं देश की सख्त प्रवासन नीति पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन इस हादसे का चुनाव पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। मतदाताओं के दिमाग में घरेलू आर्थिक मुद्दे छाये हुए हैं।

 ⁠

एक्जिट पोल के अनुसार मित्सोटाकिस की पार्टी को संसद की 300 सीटों पर आराम से बहुमत मिल जाएगा और वह चुनावी कानून में बदलाव के कारण आराम से स्थिर सरकार बना लेगी। इस बदलाव से जीतने वाले दल को बोनस सीट मिल जाती हैं।

एपी राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में