Russia Train Derail: तीन दिन के शोक की घोषणा.. दर्दनाक रेल हादसे में कई लोगों की मौत, 30 से ज्यादा की हालत गंभीर, जानें कैसे हुई घटना
Russia Train Derail: तीन दिन के शोक की घोषणा.. दर्दनाक रेल हादसे में कई लोगों की मौत, 30 से ज्यादा की हालत गंभीर, जानें कैसे हुई घटना
Russia Train Derail/Image Credit: CBC
- पश्चिमी रूस में बड़ा रेल हादसा
- विस्फोट से दो पुलों के ढहने से पटरी से उतरी ट्रेन
- हादसे में सात लोगों की मौत, कई लोग घायल
Russia Train Derail: मॉस्को। पश्चिमी रूस में विस्फोट से दो पुलों के ढहने की घटना में दो ट्रेन पटरी से उतर गई, जिनमें से एक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। फिलहाल अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि विस्फोट का कारण क्या था।
Read More: SP Leader Viral Video Prayagraj: गोद में लड़की…हाथ में दारू…अब सपा नेता का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, होटल में कर रहे थे ऐसा काम
सरकारी रूसी रेलवे ने बताया पहली घटना यूक्रेन की सीमा से सटे ब्रयान्स्क क्षेत्र में शनिवार को हुई, जहां विस्फोट के बाद एक पुल ढहकर ट्रेन के ऊपर गिर गया। इस घटना में कई लोग हताहत हो गए। मरने वालों में ट्रेन का चालक भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटों बाद पास के कुर्स्क क्षेत्र में पुल के ढह जाने से एक दूसरी ट्रेन भी पटरी से उतर गई। यह हादसा भी यूक्रेन से सटे इलाके में हुआ।
Read More: Operation Spider Ukraine: यूक्रेन ने ड्रोन हमले से रूस में मचाई तबाही, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा – शानदार रहा नतीजा
स्थानीय कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनशटेन ने रविवार को बताया कि, इस दुर्घटना में एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर नीचे सड़क पर आ गिरी। विस्फोट के कारण पुल ढह गया था। दुर्घटना के कारण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।रूसी जांच समिति ने बताया कि दोनों पुल विस्फोटों से ढहे हैं। हालांकि कुछ घंटे बाद समिति ने अपने बयान से ‘विस्फोट’ शब्द हटा दिया और कोई कारण नहीं बताया। समिति ने इन घटनाओं को संभावित आतंकी गतिविधि मानते हुए जांच शुरू की है। ब्रयान्स्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने सोमवार से तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

Facebook



