Operation Spider Ukraine: यूक्रेन ने ड्रोन हमले से रूस में मचाई तबाही, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा – शानदार रहा नतीजा

Operation Spider Ukraine: यूक्रेन से रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। यूक्रेन की तरफ से किए गए इस हमले में एयरबेस पर तैनात 34% रणनीतिक

Operation Spider Ukraine: यूक्रेन ने ड्रोन हमले से रूस में मचाई तबाही, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा – शानदार रहा नतीजा

Operation Spider Ukraine/ Image Credit: @ZelenskyyUa X Handle

Modified Date: June 2, 2025 / 09:40 am IST
Published Date: June 2, 2025 9:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
  • यूक्रेन से रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।
  • राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले के बारे में बताया कि, उन्होंने इस हमले तैयारियां डेढ़ साल पहले ही शुरू कर दी थी।

नई दिल्ली: Operation Spider Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब फिर से युद्ध बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, यूक्रेन से रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। यूक्रेन की तरफ से किए गए इस हमले में एयरबेस पर तैनात 34% रणनीतिक क्रूज मिसाइल वाहकों को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके यूक्रेन के सैन्य अधिकारीयों को धन्यवाद कहा है। वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले के बारे में बताया कि, उन्होंने इस हमले तैयारियां डेढ़ साल पहले ही शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Jabalpur to Raipur Train: रेल यात्रियों को सौगात.. अब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का सफर होगा और आसान, इस रूट पर शुरू होने जा रही नई ट्रेन, देखें शेड्यूल 

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Operation Spider Ukraine: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, ”यूक्रेन के सिक्योरिटी ऑपरेशन के हेड वसील मालियुक ने आज के ऑपरेशन को लेकर रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने आगे लिखा कि, शानदार नतीजा रहा। राष्ट्रपति ने कहा कि, हमने एक साल, छह महीने और नौ दिनों पहले प्लानिंग की शुरुआत की थी। यह हमारा सबसे लंबी रेंज का ऑपरेशन रहा। ऑपरेशन की तैयारी में शामिल हमारे लोगों को वक्त रहते रूसी क्षेत्र से बुला लिया गया. यूक्रेन की इस सफलता के लिए जनरल मालियुक को धन्यवाद। मैंने यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस को निर्देश दिया है कि वे ऑपरेशन को लेकर जनता को जानकारी दें। इस वक्त सब कुछ नहीं बताया जा सकता, लेकिन यूक्रेन के ये एक्शन इतिहास की किताबों में दर्ज होंगे। रूस ने युद्ध शुरू किया है, रूस को खत्म करना चाहिए। ग्लोरी टू यूक्रेन!”

 ⁠

यह भी पढ़ें: Gujrat By-Election Candidates: विधानसभा उपचुनावों के लिए BJP ने तय किये उम्मीदवार.. राजेंद्रभाई और बालूभाई पटेल को पार्टी ने दिया मौक़ा

रूस के एयरबेस पर यूक्रेन ने किया हमला

Operation Spider Ukraine: यूक्रेन द्वारा रूस पर किए गए हमले को लेकर रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से भी बयान जारी किया है। रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, यूक्रेन ने ड्रोन से पांच एयरबेस पर हमले किए। इस हमले में कई विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया था कि, एक ऑपरेशन के तहत रूसी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले करके लगभग 40 रूसी विमानों को नष्ट कर दिया है। यूक्रेन के तरफ से इस ऑपरेशन में कुल 117 ड्रोन का इस्तेमाल किया। इस हमले में यूक्रेन ने यरबेस पर तैनात 34% रणनीतिक क्रूज मिसाइल वाहकों को निशाना बनाया गया।

वहीं रुसी रक्षा मंत्रालय ने अपने एक और बयान में कहा कि, ”आज, कीव शासन ने मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाजान और अमूर में स्थित हवाई क्षेत्रों पर एफपीवी ड्रोन का उपयोग करके एक आतंकी हमला किया। इवानोवो, रियाजान और अमूर में सैन्य हवाई क्षेत्रों पर हुए सभी आतंकवादी हमलों को विफल कर दिया गया। ” ‘मरमंस्क और इरकुत्स्क क्षेत्रों में सैन्य हवाई अड्डों के नजदीकी इलाकों से एफपीवी ड्रोन छोड़े जाने के परिणामस्वरूप कई विमानों में आग लग गई। हालांकि आग बुझा दी गई है।”

यह भी पढ़ें: Share Market Updates 2 June: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी आएगी या मंदी का सामना करना पड़ेगा?, क्या दे रहे ग्लोबल संकेत 

जेलेंस्की बनाना चाहते हैं रूस पर दबाव

Operation Spider Ukraine: आपको बता दें कि, यूक्रेन के इस हमले के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की इस्तांबुल में होने वाली दूसरे दौर की शांति वार्ता से पहले मॉस्को पर दबाव बनाना चाह रहे हैं। रूसी अधिकारी व्लादिमीर मेदिन्स्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए तुर्किए पहुंचा हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम की उम्मीद कम ही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.