सीरिया की राजधानी धमाकों से दहली |

सीरिया की राजधानी धमाकों से दहली

सीरिया की राजधानी धमाकों से दहली

:   Modified Date:  August 13, 2023 / 09:52 AM IST, Published Date : August 13, 2023/9:52 am IST

दमिश्क,13 अगस्त (एपी) सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार तड़के धमाकों की कई आवाजें सुनी गईं। सरकारी मीडिया और स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी।

फिलहाल किसी सरकारी अधिकारी ने हमले के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है,लेकिन अतीत में हुए इस प्रकार के हमलों को इजराइली हवाई हमले करार दिया जाता रहा है।

इससे पहले इस प्रकार की हालिया घटना सात अगस्त को हुई थी। उस समय सीरिया की सरकारी मीडिया ने अपनी एक खबर में कहा था कि इजराइली हवाई हमलों में राजधानी दमिश्क के आस-पास के इलाकों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में सीरियाई सेना के चार सैनिक मारे गए थे।

निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि उन हमलों में हथियारों और शस्त्रागारों को निशाना बनाया गया था। साथ ही इनका निशाना ईरान समर्थित लड़ाके भी थे।

इजराइल ने हाल के वर्षों में सीरिया में सरकारी कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए सैंकड़ों हमले किए हैं, लेकिन उसने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उसने हमले किए हैं।

एपी शोभना सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)