Khaleda Zia funeral: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार​ मिले भारत-पाक के नेता, पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर ने जयशंकर से मिलाया हाथ, जानें कहां हुई मुलाकात

Khaleda Zia funeral: जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये पड़ोसी देशों के वरिष्ठ मंत्री और गणमान्य व्यक्ति एकत्र हुए थे, वहां पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से शिष्टाचार बातचीत की।

Khaleda Zia funeral: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार​ मिले भारत-पाक के नेता, पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर ने जयशंकर से मिलाया हाथ, जानें कहां हुई मुलाकात

Khaleda Zia funeral, image source: X@CHIEFADVISERGOB

Modified Date: December 31, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: December 31, 2025 9:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से की मुलाकात 
  • तारिक रहमान से जयशंकर की मुलाकात
  • पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल

ढाका:  Khaleda Zia funeralविदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता तारिक रहमान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक शोक संदेश पत्र सौंपा। जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये पड़ोसी देशों के वरिष्ठ मंत्री और गणमान्य व्यक्ति एकत्र हुए थे, वहां पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से शिष्टाचार बातचीत की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली ऐसी मुलाकात थी।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचने के तुरंत बाद जयशंकर ने बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिया के सबसे बड़े बेटे रहमान से मुलाकात की और तीन दशकों से अधिक समय तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखने वाली इस नेता के निधन पर भारत की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की।

बारह फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाने वाले रहमान से मुलाकात के दौरान, जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि जिया का ‘‘दृष्टिकोण और मूल्य’’ दोनों देशों के बीच साझेदारी के विकास का मार्गदर्शन करेंगे।

 ⁠

Khaleda Zia funeral, जयशंकर ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौंपा। मैंने भारत सरकार और जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने विश्वास व्यक्त किया कि बेगम खालिदा जिया के दृष्टिकोण और मूल्य हमारी साझेदारी के विकास में मार्गदर्शक बनेंगे।’’ मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया था।

तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और लंबे समय तक बीएनपी की अध्यक्ष रहीं जिया का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से की मुलाकात

जिस कक्ष में जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये पड़ोसी देशों के वरिष्ठ मंत्री और गणमान्य व्यक्ति एकत्र हुए थे, वहां पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से शिष्टाचार बातचीत की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली ऐसी मुलाकात थी।

भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि अभिवादन के आदान-प्रदान को लेकर कोई विशेष निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, ‘‘बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पहले पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।’’

जयशंकर ने नेपाल के नये विदेश मंत्री बालानंद शर्मा और कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी शिष्टाचारपूर्वक मुलाकात की।

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह ने कहा कि जयशंकर ने रहमान के साथ साझा हितों पर आधारित, व्यावहारिकता और पारस्परिक निर्भरता से प्रेरित दोनों देशों के बीच संबंधों के भविष्य पर संक्षेप में चर्चा की।

बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से जयशंकर की मुलाकात

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘ढाका पहुंचने पर, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के पुत्र एवं बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र सौंपा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार और भारत की जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। विश्वास व्यक्त किया कि बेगम खालिदा जिया की दूरदृष्टि और मूल्य हमारी साझेदारी के विकास में मार्गदर्शक बनेंगे।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com