Khaleda Zia funeral: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मिले भारत-पाक के नेता, पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर ने जयशंकर से मिलाया हाथ, जानें कहां हुई मुलाकात
Khaleda Zia funeral: जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये पड़ोसी देशों के वरिष्ठ मंत्री और गणमान्य व्यक्ति एकत्र हुए थे, वहां पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से शिष्टाचार बातचीत की।
Khaleda Zia funeral, image source: X@CHIEFADVISERGOB
- सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से की मुलाकात
- तारिक रहमान से जयशंकर की मुलाकात
- पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल
ढाका: Khaleda Zia funeral, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता तारिक रहमान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक शोक संदेश पत्र सौंपा। जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये पड़ोसी देशों के वरिष्ठ मंत्री और गणमान्य व्यक्ति एकत्र हुए थे, वहां पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से शिष्टाचार बातचीत की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली ऐसी मुलाकात थी।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचने के तुरंत बाद जयशंकर ने बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिया के सबसे बड़े बेटे रहमान से मुलाकात की और तीन दशकों से अधिक समय तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखने वाली इस नेता के निधन पर भारत की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की।
बारह फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाने वाले रहमान से मुलाकात के दौरान, जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि जिया का ‘‘दृष्टिकोण और मूल्य’’ दोनों देशों के बीच साझेदारी के विकास का मार्गदर्शन करेंगे।
Khaleda Zia funeral, जयशंकर ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र सौंपा। मैंने भारत सरकार और जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने विश्वास व्यक्त किया कि बेगम खालिदा जिया के दृष्टिकोण और मूल्य हमारी साझेदारी के विकास में मार्गदर्शक बनेंगे।’’ मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया था।
तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और लंबे समय तक बीएनपी की अध्यक्ष रहीं जिया का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से की मुलाकात
जिस कक्ष में जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये पड़ोसी देशों के वरिष्ठ मंत्री और गणमान्य व्यक्ति एकत्र हुए थे, वहां पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने जयशंकर से शिष्टाचार बातचीत की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली ऐसी मुलाकात थी।
भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि अभिवादन के आदान-प्रदान को लेकर कोई विशेष निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, ‘‘बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से पहले पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।’’
जयशंकर ने नेपाल के नये विदेश मंत्री बालानंद शर्मा और कुछ अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी शिष्टाचारपूर्वक मुलाकात की।
भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह ने कहा कि जयशंकर ने रहमान के साथ साझा हितों पर आधारित, व्यावहारिकता और पारस्परिक निर्भरता से प्रेरित दोनों देशों के बीच संबंधों के भविष्य पर संक्षेप में चर्चा की।
बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से जयशंकर की मुलाकात
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘ढाका पहुंचने पर, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के पुत्र एवं बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र सौंपा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार और भारत की जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। विश्वास व्यक्त किया कि बेगम खालिदा जिया की दूरदृष्टि और मूल्य हमारी साझेदारी के विकास में मार्गदर्शक बनेंगे।’’
- Dhamtari News: कोतवाली थाना के सामने ही फूंका पुलिस का पुतला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए गंभीर आरोप..जानें पूरा मामला
- UP Police Constable Vacancy 2025: नये साल में कॉन्टेबल के 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी
- खुदरा कर्ज में चूक का बड़ा हिस्सा बिना गारंटी वाले कर्ज का, निजी बैंक आगेः आरबीआई

Facebook



