विदेश मंत्री जयशंकर रूसी समकक्ष लावरोव से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे

विदेश मंत्री जयशंकर रूसी समकक्ष लावरोव से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 07:46 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 07:46 PM IST

(विनय शुक्ला)

मास्को, 16 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले महीने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से पहले द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को यहां अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के अनुसार, जयशंकर मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के प्रधानमंत्रियों की परिषद की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

एससीओ के सदस्य पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक डार करेंगे। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, जयशंकर की डार के साथ द्विपक्षीय बैठक का कोई प्रस्ताव नहीं है।

क्रेमलिन सूत्रों के अनुसार, पुतिन एससीओ के नेताओं से मुलाकात करेंगे। एससीओ की मेजबानी रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन करेंगे।

चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान एससीओ के संस्थापक सदस्य हैं, जिसका बाद में भारत, पाकिस्तान, ईरान और बेलारूस को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करके विस्तार किया गया।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप