विदेश मंत्री जयशंकर सोमवार को मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात करेंगे

विदेश मंत्री जयशंकर सोमवार को मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात करेंगे

विदेश मंत्री जयशंकर सोमवार को मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात करेंगे
Modified Date: November 14, 2025 / 10:52 pm IST
Published Date: November 14, 2025 10:52 pm IST

(विनय शुक्ला)

मॉस्को, 14 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा के लिए सोमवार को मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। यहां विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक के लिए एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ मॉस्को पहुंचेंगे, जो 17-18 नवंबर को होगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार, 17 नवंबर को रूसी विदेश मंत्री लावरोव भारतीय विदेश मंत्री के साथ वार्ता करेंगे।’’

जखारोवा ने बताया कि दोनों शीर्ष नेता वर्तमान और भविष्य के राजनीतिक सहयोग पर चर्चा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख मुद्दों की समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे एससीओ, ब्रिक्स, संयुक्त राष्ट्र और जी20 के भीतर सहयोग सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

जयशंकर के वोल्गा क्षेत्र में तातारस्तान की राजधानी कजान और यूराल्स में एकातेरिनबर्ग में दो भारतीय वाणिज्य दूतावासों का भी वर्चुअल उद्घाटन करने की उम्मीद है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पांच दिसंबर के आसपास भारत की यात्रा पर आने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करने की उम्मीद है। पुतिन ने पिछली बार 2021 में नयी दिल्ली का दौरा किया था।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में