Israel-Palestine Conflict: चरमपंथियों ने इजराइली महिला के शव को अर्ध-नग्न कर घुमाया, वायरल हुआ वीडियो

Israel-Palestine Conflict: हमास-फिलिस्तीनी चरमपंथी एक खुले ट्रक पर एक इजरायली महिला का अर्ध-नग्न शव ले जा रहे हैं और शहर में परेड कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 8, 2023 / 09:52 AM IST,
    Updated On - October 8, 2023 / 09:52 AM IST

Israel-Palestine Conflict

नई दिल्ली : Israel-Palestine Conflict: इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर वॉर छिड़ गया है। फिलिस्तीनी चरमपंथी ग्रुप ने गाजा पट्टी से इजराइल पर एक के बाद एक कई मिसाइल दागे हैं। इसी बीच कथित तौर पर फिलिस्तीन से एक वीडियो सामने आया है। यहां पर हमास के चरमपंथी एक इजराइली महिला के अर्ध-नग्न शव को ट्रक में घुमा रहे हैं। इस वीडियो में महिला को ट्रक में मृत देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Rtd. IAS Tweet: “गोदी मीडिया दिखा रही इजरायल का दर्द, मणिपुर का क्यों नहीं…” जानें किसने कही ये बात 

महिला के शव को अर्ध-नग्न कर घुमाया

फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, इसमें देखा जा सकता है कि हमास-फिलिस्तीनी चरमपंथी एक खुले ट्रक पर एक इजरायली महिला का अर्ध-नग्न शव ले जा रहे हैं और शहर में परेड कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चरमपंथी इजराइल पर हमला करने के बाद नागरिकों की हत्या कर रहे हैं और उन्हें बंधक बना रहे हैं। हमले के दौरान मारे गए निर्दोष नागरिकों के शवों को चरमपंथी खुले ट्रकों में ले गए और उनकी परेड कराई।

अचानक शुरू हुआ हमास-इजराइल युद्ध

Israel-Palestine Conflict: बता दें कि फिलिस्तीनी चरमपंथी ग्रुप ने गाजा पट्टी से इजराइल पर शनिवार को कई मिसाइल दागे हैं। इसकी वजह से युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हमास ने दावा किया है कि उसने 5000 रॉकेट्स इजराइल के ऊपर दागे गए हैं। वहीं, इजराइल ने हमास के अटैक के बाद गाजा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।

यह भी पढ़ें : Hamas Israel Attack: हमास इजराइल के बीच जंग लगातार जारी, गाजा पट्टी के पास खाली किए गए हवाई अड्डे

भारत ने की सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील

Israel-Palestine Conflict: इसके साथ ही भारत सरकार ने इजराइल में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। इसके साथ ही स्थानीय अधिकरियों के सुरक्षा प्रोटोकॉल को मानने की सलाह दी है। भारत ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रय के करीब रहें। अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया इजरायली कमांड की वेबसाइट चेक करें।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp