Israel-Palestine Conflict
नई दिल्ली : Israel-Palestine Conflict: इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर वॉर छिड़ गया है। फिलिस्तीनी चरमपंथी ग्रुप ने गाजा पट्टी से इजराइल पर एक के बाद एक कई मिसाइल दागे हैं। इसी बीच कथित तौर पर फिलिस्तीन से एक वीडियो सामने आया है। यहां पर हमास के चरमपंथी एक इजराइली महिला के अर्ध-नग्न शव को ट्रक में घुमा रहे हैं। इस वीडियो में महिला को ट्रक में मृत देखा जा सकता है।
फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, इसमें देखा जा सकता है कि हमास-फिलिस्तीनी चरमपंथी एक खुले ट्रक पर एक इजरायली महिला का अर्ध-नग्न शव ले जा रहे हैं और शहर में परेड कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चरमपंथी इजराइल पर हमला करने के बाद नागरिकों की हत्या कर रहे हैं और उन्हें बंधक बना रहे हैं। हमले के दौरान मारे गए निर्दोष नागरिकों के शवों को चरमपंथी खुले ट्रकों में ले गए और उनकी परेड कराई।
यह वीडियो इजराइल का है इसमें एक महिला को पहले मार दिया गया उसके बाद उसको नग्न अवस्था में गाड़ी में भरकर फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में घुमाया जा रहा है ध्यान से देखिए कुछ पुरुष लोग इस मृत महिला के ऊपर थूक रहे हैं।
— Voice Of Brahmins ब्राह्मण (@VoiceOfBrahmins) October 7, 2023
Israel-Palestine Conflict: बता दें कि फिलिस्तीनी चरमपंथी ग्रुप ने गाजा पट्टी से इजराइल पर शनिवार को कई मिसाइल दागे हैं। इसकी वजह से युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हमास ने दावा किया है कि उसने 5000 रॉकेट्स इजराइल के ऊपर दागे गए हैं। वहीं, इजराइल ने हमास के अटैक के बाद गाजा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
Israel-Palestine Conflict: इसके साथ ही भारत सरकार ने इजराइल में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। इसके साथ ही स्थानीय अधिकरियों के सुरक्षा प्रोटोकॉल को मानने की सलाह दी है। भारत ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रय के करीब रहें। अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया इजरायली कमांड की वेबसाइट चेक करें।