मशहूर टीवी एंकर का 38 साल की उम्र में निधन, इस गंभीर बीमारी से लड़ रही थी जंग

Famous TV anchor passes away : मशहूर टीवी एंकर का 38 साल की उम्र में निधन, इस गंभीर बीमारी से लड़ रही थी जंग

मशहूर टीवी एंकर का 38 साल की उम्र में निधन, इस गंभीर बीमारी से लड़ रही थी जंग

BJP Budhram Kartam Death

Modified Date: January 5, 2023 / 08:52 am IST
Published Date: January 5, 2023 8:39 am IST

नई दिल्ली। Famous TV anchor passes away : पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार और टीवी एंकर मिशाल बुखारी का निधन हो गया। इस खबर से हर कोई सदमे में हैं। आपको बता दें कि मिशाल बुखारी का निधन 38 साल की उम्र में कैंसर के कारण हो गया। मिशाल बुखारी पिछले 2 सालों से कैंसर से जंग लड़ रही थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

Read More : Edible oil Price: सस्ता होगा खाने का तेल! सोयाबीन और मूंगफली समेत इन तेलों में आई गिरावट

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिशाल बुखारी की मौत की खबर मिशाल के पति अमीर अब्बास ने दी है। आपको बता दें कि अमीर खुद एक मश्हूर एंकर पर्सन हैं। अपनी पत्नी के निधन की खबर बताते हुए अब्बास ने लिखा, “मेरी पत्नी, पत्रकार मिशाल बुखारी, एक खूबसूरत दिल, एक अतुलनीय व्यक्तित्व, एक अविश्वसनीय रूप से धैर्यवान, अविश्वसनीय रूप से बहादुर महिला, दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद एक असहनीय सदमा दे गईं।”

 ⁠

Read More : अमेरिका से आया युवक कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट…

पत्रकारिता के लिए मिला अवार्ड

Famous TV anchor passes away : बता दें कि मिशाल की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन एंकरपर्सन में होती थी। इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन पत्रकारिता के लिए अवॉर्ड भी दिया गया था। मिशाल का जन्म 8 जुलाई 1984 में कराची में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक प्राइवेट न्यूज चैनल में बतौर पत्रकार शुरू की थी। उन्होंने पाकिस्तान टेलीवीजन में भी काम किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में