Fawad chaudhry on PM Modi: ‘हर पाकिस्तानी चाहता हैं मोदी हार जाये’.. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने दी राहुल, सीएम केजरीवाल और ममता को शुभकामनायें..
हर पाकिस्तानी चाहता है कि वह चुनाव हार जाएं। BJP और RSS का गठबंधन पाकिस्तान और मुस्लिमों के प्रति नफरत फैला रहा है। भारत का मतदाता मूर्ख नहीं है।
Fawad chaudhry on PM Modi
इस्लामाबाद: भारत के आंतरिक मामलों में अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने फिर से एक बार के चुनाव के बारें में बातें कही हैं। पिछले दिनों सीएम केजरीवाल के समर्थन में उतरने के बाद सीएम अरविन्द केजरीवाल ने नसीहत दी थी लेकिन शायद उनपर इस नसीहत का असर नहीं पड़ा और यही वजह हैं कि उन्होंने इस बार नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल और ममता बनर्जी को शुभकामनायें दी हैं।
Fawad chaudhry on PM Modi
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अपने ताजा बयान में कहा हैं, ‘हर पाकिस्तानी चाहता है कि मोदी हार जाएं।’ फवाद चौधरी ने आगे कहा ‘भारत में मुस्लिम कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएं।
Fawad Chaudhary wishes India’s opposition leaders
हर पाकिस्तानी चाहता है कि वह चुनाव हार जाएं। BJP और RSS का गठबंधन पाकिस्तान और मुस्लिमों के प्रति नफरत फैला रहा है। भारत का मतदाता मूर्ख नहीं है। चाहे वह राहुल हो, केजरीवाल हों या ममता बनर्जी, जो भी उन्हें हराएगा उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’
IANS Exclusive
“…The benefit of the Indian voter lies in having a good relationship with Pakistan. India should move ahead as a progressive country, and that is why Narendra Modi and his extreme ideology need to be defeated. Whoever defeats him, whether it’s Rahul Ji, Kejriwal… pic.twitter.com/94HI0xUTTH
— IANS (@ians_india) May 28, 2024

Facebook



