एफबीआई ने वाशिंगटन पोस्ट की पत्रकार के घर की तलाशी ली : अखबार
एफबीआई ने वाशिंगटन पोस्ट की पत्रकार के घर की तलाशी ली : अखबार
वाशिंगटन, 14 जनवरी (एपी) संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने सरकारी गोपनीय दस्तावेजों को साझा करने के आरोपी एक सरकारी ठेकेदार की जांच के तहत समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट से संबद्ध एक पत्रकार के घर की तलाशी ली। समाचार पत्र ने यह जानकारी दी।
समाचार पत्र के अनुसार एफबीआई अधिकारियों ने पत्रकार हन्ना नटनसन का एक फोन और एक घड़ी वर्जीनिया स्थित उनके घर से जब्त कर लिया।
एफबीआई के हलफनामे में कहा गया है कि यह तलाशी मैरीलैंड में एक अधिकारी की जांच से संबंधित थी, जिसके बारे में अधिकारियों का मानना है कि वह गोपनीय दस्तावेज घर ले गए थे।
एफबीआई प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अधिकारियों ने भी इस संबंध में टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।
एपी
राखी अविनाश
अविनाश

Facebook


