ये महिला जज वकीलों पर दबाव डालने चैंबर में ही बनाती थी शारीरिक संबंध, जब हुआ खुलासा तो…
ये महिला जज वकीलों पर दबाव डालने चैंबर में ही बनाती थी शारीरिक संबंध, जब हुआ खुलासा तो...
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि एक महिला जज पर अपने चैंबर में वकीलों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगा है। वह वकीलों पर दबाव डालने के लिए वह ऐसा करती थी। इसके साथ ही महिला जज के खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज है।
Read More News:इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 11 बल्लेबाजों ने बनाए कुल जमा 1 रन, बीते …
दरअसल ये मामला अमेरिका के केंटुकी का है। खबरों के अनुसार आरोप है कि जज काम के दौरान अपने स्टाफ को शराब पीने की भी इजाजत देती थी। केंटुकी ज्यूडिशियल कंडक्ट कमिशन ने फैमिली कोर्ट की जज डॉन गेन्ट्री पर लगे आरोपों की जांच की है।
Read More News:मौत से जिंदगी की जंग हार चुकी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के आखिरी बोल, …
जिसमें पता चला है कि जज गेन्ट्री ने एक अटॉर्नी से सबसे पहले स्नैपचैट पर फ्लर्ट किया। इसके बाद उस पर साथ सोने के लिए दबाव डाला। वहीं, शिकायत करने वाले लोगों ने बताया कि गेन्ट्री ने कोर्टहाउस को फार्म हाउस बना रखा था। गेन्ट्री के पूर्व पति का कहना है कि महिला जज का अपने एक बैंड पार्टनर के साथ अफेयर था।
Read More News:स्कूल में आधा दर्जन छात्रों की तबियत बिगड़ी, शादी समारोह का बचा हुआ…

Facebook



