viral video: घोर बेइज्जती! ‘पाकिस्तान की आवाम किसी गधे से कम नहीं…’, जानें महिला रिपोर्टर ने क्यों कही ये बात…
people of pakistan are donkeys अभी हाल ही में पाकिस्तान से एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय मीडिया रिपोर्टर....
viral video of pakistan
people of pakistan are donkeys : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए दिन कोई न कोई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग अजीबो गरीब जवाब देते दिखाई देते हैं। पाकिस्तानी खासतौर पर भारत के बारे में कुछ न कुछ उल्टा सीधा बोलते दिख ही जाएंगे। अभी हाल ही में पाकिस्तान से एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय मीडिया रिपोर्टर अपने मुल्क के आवाम की घोर बेइज्जती करते नजर आई है। इस वीडियो पर लोगों ने गजब के कमेंट्स भी किए हैं।
स्थानीय रिपोर्टर ने क्योंकि पाकिस्तान की बेइज्जती?
इस वायरल वीडियो में रिपोर्ट पाकिस्तानी शख्स से भारत को लेकर सवाल पूछती है। इसके जवाब में शख्स ऐसी बातें बोल देता है जिसके बाद रिपोर्टर ही उसकी बोलती बंद कर देती है। वो वीडियो में बोलता है, ‘इंडिया हमारा दुश्मन है।’ इस पर रिपोर्टर बोलती है कि हमने जानबूझकर भारत को दुश्मन बनाया हुआ है, वो दुश्मन नहीं है। शख्स बोलता है कि आपको नहीं पता, हर लिहाज से दुश्मन है।
इस पर रिपोर्टर बार बार पूछती है कि कैसे दुश्मन है? शख्स की बोलती बंद करने के लिए वो कहती है, ‘हमारी रोटी बंद की है? क्या किया है?’ फिर शख्स बोलता है, ‘कश्मीर में क्या कर रहा है?’ इसके जवाब में रिपोर्टर कहती है, ‘कश्मीर (पीओके) में तो जुल्म हम कर रहे हैं। न वहां पर तालीम है, न स्कूल है, न एजुकेशन है। ये जुल्म नहीं है?’
हमारे यहां सिवाए गधों के कुछ भी नहीं
people of pakistan are donkeys : इसके लिए भी शख्स भारत को ही जिम्मेदार ठहराने लगता है। इस पर रिपोर्टर बोलती है, ‘उन्होंने आपको पता है? सबसे ज्यादा मेडिकल यूनिवर्सिटी कश्मीर (भारत के कश्मीर) में हैं। दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज कश्मीर में है। रेलवे स्टेशन कश्मीर में है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट कश्मीर में है। क्या बात करते हैं आप?’ इसके बाद शख्स बोलता है, ‘मैं समझता हूं, ये सब कश्मीर में तो नहीं है न?’ रिपोर्टर कहती है, ‘इंडिया के कश्मीर में है और हमारे यहां सिवाए गधों के कुछ भी नहीं है।’
Stumped 🔥🙌
— Rishi Bagree (@rishibagree) September 11, 2023

Facebook



