इस यूनिवर्सिटी में महिला ने छात्रों के सामने किया ‘अश्लील’ डांस, मचा बवाल, Viral video देखकर कट्टरपंथियों ने कहा- नहीं हो रहा बर्दाश्त
इस्लामाबाद। Pakistan Bold Dance In University Controversy : एक महिला सिंगर के डांस को लेकर पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में बवाल मचा हुआ है...
Pakistan singer Bold Dance In University Controversy video viral
इस्लामाबाद। Pakistan Bold Dance In University Controversy : एक महिला सिंगर के डांस को लेकर पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में बवाल मचा हुआ है परफॉर्म करती महिला सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें महिला गाना गाते और डांस करते नजर आ रही है जिसे पाकिस्तान में ‘अश्लील’ डांस कहा जा रहा है। खैबर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को इस वीडियो पर संज्ञान लिया और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को जारी नोटिस में कहा kf ‘केएमयू के लोगो और नाम के साथ मंच पर इस तरह की गतिविधियां करना बेहद शर्मनाक है।’ । पेशावर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से 10 युवकों ने किया गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के साथ हवाई पट्टी घूमने गई थी पीड़िता
कुछ पाकिस्तानी यूजर सोशल मीडिया पर भी महिला की परफोर्मेंस पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चांसलर को जल्द ही निकाल दिया जाएगा। केपी में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, एनसीएस यूनिवर्सिटी पेशावर।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में महिला वेस्टर्न कपड़ों में बोल्ड डांस मूव के साथ गाना गा रही थी। सिंगर के कपड़ों और डांस को देखकर पाकिस्तान की मीडिया और कट्टरपंथी भड़क गए और इसे ‘आपत्तिजनक’ करार दे दिया।
Chancellor will be fired soon!this is not acceptable in KP for sure NCS University Peshawar pic.twitter.com/VxeKWAJO05
— Absolutely Not !!! (@ImranKhan67220) October 21, 2022
यह भी पढ़ें : फ्री में मिलेगी इंटरनेट सेवा! Jio True 5G Wi-Fi लॉन्च, इस स्मार्टफोन और इन जगहों पर करेगा शानदार काम
Pakistan Bold Dance In University Controversy : एपाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, नोटिस में कहा गया कि सभी शैक्षणिक संस्थान नैतिकता और पवित्रता को बनाए रखने के लिए बाध्य हैं। केएमयू की नोटिस में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब न देने पर संस्थान के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है जिसके तहत संस्थान की मान्यता भी समाप्त की जा सकती है। लोग महिला की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
NCS University Peshawar comes under fire after a video of an event held at the university goes viral#DialoguePakistan #NCS #University #Peshawar #VideoViral #SocialMedia pic.twitter.com/QQbiLBeCBc
— Dialogue Pakistan (@DialoguePak) October 20, 2022
London NO
NCS University Peshawar 🍯 pic.twitter.com/RLtExXGy7H— Farhad Afzal Afridi (@FarhadAfzalAfr) October 20, 2022

Facebook



