ईरान व अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता का पांचवां दौर रोम में शुरू

ईरान व अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता का पांचवां दौर रोम में शुरू

ईरान व अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता का पांचवां दौर रोम में शुरू
Modified Date: May 23, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: May 23, 2025 5:50 pm IST

रोम, 23 मई (एपी) तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम के संबंध में ईरान और अमेरिका के बीच पांचवें दौर की वार्ता शुक्रवार को रोम में शुरू हुई। ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी।

विभिन्न समाचार संगठनों ने रोम स्थित ओमानी दूतावास में कई काफिलों के पहुंचने के बाद यह खबर दी। दूतावास में पहले भी एक दौर की वार्ता हुई थी।

ईरान द्वारा यूरेनियम का संवर्धन दोनों देशों की वार्ता में मुख्य मुद्दा बनकर उभरा है।

 ⁠

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित अमेरिका के विभिन्न शीर्ष अधिकारियों ने जोर दिया है कि ईरान ऐसे किसी भी सौदे के तहत यूरेनियम का संवर्धन जारी नहीं रख सकता है, जिससे ईरानी अर्थव्यवस्था पर प्रतिबंध हट सकते हैं।

एपी अविनाश सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में