कराची की इमारत में लगी आग, चार की मौत
कराची की इमारत में लगी आग, चार की मौत
कराची, 12 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के कराची शहर स्थित तीन मंजिला एक इमारत में शनिवार को आग लगने से दो महिलाओं और एक नाबालिग सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक यह घटना शहर की हिजरत कॉलोनी में हुई।
अखबार के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही बचाव कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तंग गलियां होने की वजह से राहत कार्य में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि, दो घंटे की मशक्कत के बाद बचाव कर्मी आग बुझाने में कामयाब हुए।
सिविल लाइंस पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक आग की इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं।
बयान के मुताबिक घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान धुंए की वजह से एक पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ गई, जिसे जिन्ना परास्नातक चिकित्सा केंद्र (जेपीएमसी) में भर्ती कराया गया है।
उपायुक्त दक्षिण इरशाद अली सोधर ने बताया कि प्राथमिकी जांच के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट लग रही है।
उन्होंने बताया कि धुंए से दम घुटने की वजह से मौतें हुई है।
भाषा धीरज माधव
माधव

Facebook



