मैरीलैंड। अमेरिका के मेरीलैंड प्रांत में एक स्थानीय अखबार के दफ्तर में हुए अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई। फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक ‘कैपिटल गजट’ अखबार पर एक हमलावर ने दफ्तर के कांच से बने गेट पर गोलियां बरसाता हुआ अंदर घुसा और कई कर्मचारियों पर गोलियां चला दीं।
1 person has been taken into custody: Police on shooting that took place in a newspaper building in Maryland, United States pic.twitter.com/gDy5lEtBAb
— ANI (@ANI) June 28, 2018
ये भी पढ़ें- स्विस बैंकों में भारतीयों का धन 50 फीसदी से बढ़कर हुआ 7000 करोड़
इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं। पूछताछ में पुलिस को आरोपी का असल मकसद का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि गोलियां चलाने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उनकी उम्र 40 साल के करीब है और वो मैरीलैंड के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री से मतभेद, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस्तीफा दिया
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए संदिग्ध बंदूक़धारी से पूछताछ की जा रही है। बिल्डिंग से 170 कर्मचारियों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है, जहां दूसरे कार्यालय भी चलते हैं। कैपिटल गज़ट एक दैनिक अख़बार है जिसकी एक डिजिटल वेबसाइट भी है। इसका संबंध बाल्टीमोर सन मीडिया ग्रुप से है। रिपोर्टों के मुताबिक, हमलावर ने सितंबर 2012 में समाचार पत्र के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसे वह हार गया था। पुलिस ने हमले के उद्देश्य के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।
वेब डेस्क, IBC24