नए समुद्री मार्ग से 200 टन सहायता सामग्री के साथ पहला जहाज गाजा पहुंचा

नए समुद्री मार्ग से 200 टन सहायता सामग्री के साथ पहला जहाज गाजा पहुंचा

नए समुद्री मार्ग से 200 टन सहायता सामग्री के साथ पहला जहाज गाजा पहुंचा
Modified Date: March 15, 2024 / 08:07 pm IST
Published Date: March 15, 2024 8:07 pm IST

वादी गाजा, 15 मार्च (एपी) एक नए समुद्री मार्ग से 200 टन सहायता सामग्री लेकर एक जहाज शुक्रवार को साइप्रस से गाजा के तट पर पहुंचा।

इसका उद्देश्य इजराइल और हमास के बीच युद्ध के पांच महीने बाद क्षेत्र में मानवीय संकट को कम करने के लिए अधिक सहायता पहुंचाना था।

स्पेन के सहायता समूह ‘ओपन आर्म्स’ द्वारा संचालित जहाज प्रसिद्ध खानसामा जोस एंड्रेस द्वारा स्थापित धर्मार्थ संस्था, ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ द्वारा भेजे गए भोजन से भरे एक बजरे (बड़ी नौका) को लेकर मंगलवार को साइप्रस से रवाना हुआ। यह शुक्रवार सुबह गाजा के तट पर पहुंचा।

 ⁠

इजराइल और हमास के बीच पांच महीने के युद्ध के बाद गाजा में अधिक सहायता देने के लिए इजराइल पर दबाव बढ़ रहा है।

अमेरिका भी उत्तरी गाजा के अलग-थलग पड़े क्षेत्र में हवाईमार्ग से राहत सामग्री गिराने वाले अन्य देशों में शामिल हो गया है और उसने सहायता पहुंचाने के लिए एक घाट के निर्माण की अलग योजना की भी घोषणा की है।

एपी

प्रशांत धीरज

धीरज


लेखक के बारे में