नेपाल में ट्रक हादसे में पांच लोगों की मौत
नेपाल में ट्रक हादसे में पांच लोगों की मौत
काठमांडू, 15 जनवरी (भाषा) नेपाल के सुनसरी जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा भोकराहा नरसिंह ग्रामीण नगरपालिका के सोन्याही इलाके में हुआ।
संगमरमर से लदा एक ट्रक कोशी प्रांत के बिराटनगर से राजबिराज जा रहा था। इस दौरान चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह पलट गया।
घायलों को बिराटनगर के बिराट टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश

Facebook


