पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में पांच आतंकवादी मारे गए: सेना
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में पांच आतंकवादी मारे गए: सेना
पेशावर, 30 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों के एक अभियान के दौरान गोलीबारी में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए। मीडिया में शनिवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
‘डॉन.कॉम’ की खबर में सेना की मीडिया मामलों की शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान के हवाले से कहा गया है कि शुक्रवार को अभियान के दौरान हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किये गये।
सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद मीर अली इलाके में अभियान चलाया था।
खबर में कहा गया है कि अभियान के दौरान दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई जिसमें राहजेब ख्रुराव समेत पांच आतंकवादी मारे गए।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



