महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों की बैठक में पांच विधायक शामिल नहीं हुए

महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों की बैठक में पांच विधायक शामिल नहीं हुए

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 10:51 PM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 10:51 PM IST

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने के बाद, बृहस्पतिवार को बुलाई गई महाराष्ट्र में पार्टी के विधायकों की बैठक में कम से कम पांच विधायक शामिल नहीं हुए, जिससे इस तरह के और भी दल-बदल होने के कयास लगाये जा रहे हैं।

जीशान सिद्दिकी (बांद्रा पूर्व), असलम शेख (मलाड पश्चिम), अमित देशमुख (लातूर शहर), सुलभा खोडके (अमरावती) और मोहनराव हंबार्डे (नांदेड़ दक्षिण) यहां हुई बैठक में शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि ये पांच विधायक उनके अनुमति मांगने के बाद बैठक से अनुपस्थित रहे।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि इन विधायकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण बैठक में शामिल नहीं होने के लिए उनसे अनुमति मांगी थी।

सिद्दिकी और शेख ने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाना था, जबकि देशमुख राज्य में नहीं हैं। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, खोडके और हंबार्डे को पारिवारिक कार्य थे।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिससे पार्टी से और भी नेताओं के दल-बदल करने की अटकलें तेज हो गई हैं। वह एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो गए, जिसने उन्हें राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।

भाषा सुभाष माधव

माधव