पूर्वी लेबनान में इजरायली हमले में पांच फलस्तीनी लड़ाके मारे गए |

पूर्वी लेबनान में इजरायली हमले में पांच फलस्तीनी लड़ाके मारे गए

पूर्वी लेबनान में इजरायली हमले में पांच फलस्तीनी लड़ाके मारे गए

:   Modified Date:  May 31, 2023 / 02:51 PM IST, Published Date : May 31, 2023/2:51 pm IST

दमिश्क (सीरिया), 31 मई (एपी) पूर्वी लेबनान में बुधवार को सीरिया समर्थित फलस्तीनी समूह के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में पांच फलस्तीनी लड़ाकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। समूह के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन-जनरल कमांड (पीएफएलपी-जीसी) के अधिकारी अनवर राजा ने कहा कि सीरिया से लगी सीमा के निकट पूर्वी लेबनान के कुसाया शहर में स्थित ठिकानों पर इजरायल ने हमला किया।

उन्होंने कहा कि हमले में घायल दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है।

लेबनान-सीरिया सीमा पर पीएफएलपी-जीसी के कई ठिकाने हैं और दोनों देशों में सैन्य मौजूदगी भी है। समूह पहले इजरायल के खिलाफ हमले कर चुका है।

एपी

जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)