देखकर फटी रह गई पुलिस वालों की आंखें, जब घर के अंदर एक परिवार के पांच लोग मिले इस हालत में
क मकान में पांच लोग मृत पाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि यह ‘‘घरेलू मामले से जुड़ी घटना’’ हो सकती है! Five People of Same Family Found dead
बफेलो ग्रोव: Five People of Same Family Found dead उपनगर शिकागो में एक मकान में पांच लोग मृत पाए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को कहा कि यह ‘‘घरेलू मामले से जुड़ी घटना’’ हो सकती है।
Five People of Same Family Found dead बफेलो ग्रोव पुलिस विभाग ने बताया कि उन्हें एक महिला की खैरियत जानने के लिए फोन आया था जिसके बाद अधिकारियों को सुबह करीब 11 बजे एक परिवार के घर पर भेजा गया। अधिकारी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे जहां उन्हें पांच लोग मृत मिले।
विभाग ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घरेलू मामले से जुड़ी घटना है और जनता को कोई खतरा नहीं है।’’ विभाग ने कहा कि जब तक रिश्तेदारों को सूचित नहीं किया जाता तब तक मृतकों के नाम उजागर नहीं किए जा सकते।

Facebook



