अमेरिका: रूसी विमान ने CIA मुख्यालय से कम ऊंचाई में भरी उड़ान
अमेरिका: रूसी विमान ने CIA मुख्यालय से कम ऊंचाई में भरी उड़ान
अमेरिका और रूस में बढ़ते तनाव के बीच रूसी विमान के अमेरिका में CIA मुख्यालय में कम ऊंचाई से उड़ान भरने से हड़कंप मच गया. हालांकि ये विमान रूस का टोही विमान था जिसे अमेरिकी सरकार ने ‘ओपन स्काईज संधि’ के तहत उड़ान भरने की इजाज़त दी थी
क्या है ‘ओपन स्काईज संधि’?
‘ओपन स्काईज संधि’ के तहत अमेरिका और रूस समेत 34 देशों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत सभी 34 सदस्य देशों के पूर्ण क्षेत्र में हथियार रहित निगरानी विमानों को उड़ने की अनुमति है। इन उड़ानों का उद्देश्य सैन्य गतिविधि में पारदर्शिता को बढ़ाना है। साथ ही एक-दूसरे के बीच अविश्वास कम करना और अन्य देशों की निगरानी हथियार नियंत्रण तथा अन्य समझौतों में मदद करना है।

Facebook



