1 साल तक महिला ने किसी से नहीं बनाए यौन संबंध, टेस्ट कराई तो निकली प्रेग्नेंट.. अब समझ नहीं आ रहा क्या करे
For 1 year, the woman did not have sex with anyone, if she got the test done, it turned out to be pregnant
Pregnency without sex ?
लंदन। महिला के साथ एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ब्रिटिश युवती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसे डॉक्टर ने बताया कि यौन संबंधों के बिना ही वह प्रेग्नेंट हो गई।
पढ़ें- चयन में नाइंसाफी नहीं हो सका सहन, स्टार क्रिकेटर ने अचानक सभी फॉर्मेट से ले लिया संन्यास
सामंथा गिब्सन नाम की महिला ने डरावनी स्टोरी शेयर की है और बताया है कि शारीरिक संबंध ना बनाने के बावजूद डॉक्टरों ने प्रेग्नेंट घोषित कर दिया।
सामंथा गिब्सन ने बताया, ‘कुछ दिन पहले मैं ब्लड टेस्ट के लिए डॉक्टर के पास गई थी, क्योंकि मुझे चक्कर आ रहे थे और मुझे पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा था। सप्ताह में दो या तीन बार पेट में छुरा घोंपने जैसा दर्द महसूस हो रहा था, लेकिन टेस्ट के बाद डॉक्टर की बातों ने मुझे हिला दिया.’
पढ़ें- चलती स्कूटी में अचानक लग गई आग, महिला ने कूदकर बचाई जान.. देखते ही देखते खाक हो गई गाड़ी
सामंथा गिब्सन ने ऑनलाइन अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि जब मैं ब्लड टेस्ट के लिए डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं, जबकि एक साल से ज्यादा समय से यौन संबंध नहीं बनाए.’ उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर किसी को इस बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया मुझे बताएं।

Facebook



