ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की सर्जरी

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की सर्जरी

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की सर्जरी
Modified Date: April 13, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: April 13, 2025 9:49 pm IST

साओ पाउलो, 13 अप्रैल (एपी) ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जाएर बोल्सोनारो की ब्रासीलिया में रविवार को एक सर्जरी की जा रही है। यह जानकारी उनके चिकित्सकों ने दी।

बोल्सोनारो सितंबर 2018 में पेट में चाकू घोंपे जाने के दीर्घकालिक प्रभाव से संबंधित आंत्रावरोध के चलते शुक्रवार से अस्पताल में भर्ती हैं।

डीएफ स्टार अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि नयी जांच से पता चला है कि चिपकी हुई आंतों को अलग करने के लिए सर्जरी की आवश्यकता है।

 ⁠

बोल्सोनारो 2018 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रचार कार्यक्रम के दौरान हुए हमले के बाद से कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। 2019 से 2022 के बीच राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के दौरान उनकी कई सर्जरी हो चुकी हैं।

चिकित्सकों ने बताया कि बोल्सोनारो को शुक्रवार को रियो ग्रांडे डो नोर्टे के एक छोटे से शहर सांता क्रूज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें प्रांत की राजधानी नटाल के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

चिकित्सकों ने बताया कि शनिवार को उनके परिवार ने उन्हें ब्रासीलिया स्थानांतरित करने का अनुरोध किया।

बोल्सोनारो अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी के दक्षिणपंथी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक दौरा शुरू करने वाले थे।

एपी अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में