कुआलालंपुर, 14 अप्रैल (एपी) मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी का हृदय की बीमारी के कारण यहां निधन हो गया। कुआलालंपुर स्थित अस्पताल ‘इंस्टिट्यूट जांतुंग नेगरा’ ने सोमवार को यह जानकारी दी। बदावी का इस अस्पताल में उपचार चल रहा था।
वह 85 वर्ष के थे। बदावी मलेशिया के पांचवें प्रधानमंत्री थे। वह 2003 से 2009 तक पद पर रहे, लेकिन राष्ट्रीय चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन के निराशाजनक परिणाम की जिम्मेदारी लेने के लिए उन पर इस्तीफा देने का दबाव डाला गया था। राजनीति छोड़ने के बाद उन्होंने आम आदमी की तरह जीवन व्यतीत किया।
इसके पहले, वर्ष 2022 में उनके दामाद खैरी जमालुद्दीन ने बताया था कि बदावी को डिमेंशिया है। उन्होंने कहा था कि अब्दुल्ला को बोलने में दिक्कत होती है और वह अपने परिवार के लोगों को पहचान नहीं पाते हैं।
एपी संतोष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)