Nawaz Sharif Return Pakistan: चार साल बाद वतन वापसी कर रहे पूर्व पीएम, आगामी चुनाव पर पड़ सकता है असर..!
Nawaz Sharif Return Pakistan चार साल बाद वतन वापसी कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री, आगामी चुनाव पर पड़ सकता है असर..!
Former PM Nawaz Sharif won the election
Nawaz Sharif Return Pakistan: नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अपने देश में चार साल बाद वापसी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, वे शनिवार को लंदन से लौटेंगे और लाहौर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
73 वर्षीय शरीफ को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया मामलों में दोषी ठहराया गया था और तोशाखाना वाहन मामले में अपराधी घोषित किया गया था। नवाज इन मामलों में जमानत पर थे। वे 2019 में इलाज के लिए यूके चले गए थे। बता दें कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और वह चार साल से लंदन में स्वघोषित निर्वासन में रह रहे थे। पाकिस्तान में उनकी पार्टी की कमान उनकी बेटी मरियम नवाज और भाई शाहबाज़ शरीफ संभाल रहे थे।
नवाज शरीफ का पाकिस्तान लौटना ऐसे समय में हो रहा है जब चुनाव आयोग ने देश में आम चुनावों की घोषणा कर दी है। दरअसल, पाकिस्तान में जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते तक चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि पूर्व पीएम की एंट्री ऐसे समय में हो रही है, जब उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी और पूर्व पीएम इमरान तोशा खाना मामले में जेल में हैं। वहीं, कहा जा रहा है की इसका पाकिस्तान की राजनीति पर जो असर पड़ेगा वह देखना दिलचस्प होगा।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



