Former PM Inukai Suyoshi was assassinated 90 years before Shinzo Abe

शिंजो आबे से पहले 90 साल पहले हुई थी पूर्व पीएम सुयोशी की हत्या, जानें कैसे नेवी ऑफिसर्स ने ली थी जान…

शिंजो आबे से पहले 90 साल पहले हुई थी पूर्व पीएम : Former PM Inukai Suyoshi was assassinated 90 years before Shinzo Abe, know how

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 8, 2022/3:08 pm IST

नई दिल्ली।  Japan Former PM Shizo Abe Murder: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है। उन्हें पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान गोली मारी गई थी। गोली लगने के बाद आबे को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जापान के स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है, वहीं एनएचके ने घटना का एक फुटेज प्रसारित किया है, जिसमें आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है और कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागते हुए देखे जा सकते हैं।आबे के निधन से जापान में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more :  बिकिनी पहनने पर लगा प्रतिबंध, नहीं मानी बात…… तो लगेगा 40 हजार का जुर्माना

Japan Former PM Shizo Abe Murder: जापान ने आज अपना 90 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया। आज से लगभग 90 साल पहले भी जापान में एक प्रधानमंत्री की हत्या हुई थी। हत्या में मारे गए प्रधानमंत्री का नाम इनुकाई सुयोशी था। सुयोशी 13 दिसंबर 1931 को जापान के प्रधानमंत्री बने। उनके पीएम बनने के कुछ दिन बाद लंदन नौसेना के साथ एक संधि हुई, जिसमें इंपीरियल जापानी नेवी का साइज सीमित करने पर सहमति बनी।

 Read More: ड़ी खबर! पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, चुनावी भाषण के दौरान मारी गई थी गोली

Japan Former PM Shizo Abe Murder: इस संधि से वहां के नेवी में पीएम सुयोशी से काफी नाराज थे। नेवी अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। पीएम ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की पर वे नहीं माने। 15 मई 1932 को नेवी के 11 युवा अफसरों ने प्रधानमंत्री आवास हमला बोला और अपने ही प्रधानमंत्री सुयोशी को मौत के घाट उतार दिया। सुयोशी के आखिरी शब्द थे, ‘मैं अगर बोल सकता, तो तुम समझ जाते’, इस पर हमलावरों ने कहा, ‘बात करना बेकार है।

और भी है बड़ी खबरें…