(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, चार जनवरी (भाषा) नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने रविवार को एक जांच आयोग के पत्र का औपचारिक जवाब भेज दिया है, जिसमें उनसे ‘जेन जेड’ आंदोलन के दौरान बल के ‘अत्यधिक’ प्रयोग पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘जेन जेड’ वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ।
आयोग ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के अध्यक्ष से उनके आवास पर आज सुबह भेजे गए पत्र पर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा था।
भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ आठ और नौ सितंबर को युवाओं के नेतृत्व में हुए ‘जेन जेड’ के विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसके कारण ओली की गठबंधन सरकार गिर गई।
आयोग के प्रवक्ता विज्ञान राज शर्मा ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ जांच आयोग ने काठमांडू से 11 किलोमीटर पूर्व में स्थित भक्तपुर जिले के गुंडू में ओली के वर्तमान आवास पर आज एक पत्र भेजा था और आज ही उनसे लिखित जवाब प्राप्त हुआ।’’
पूर्व न्यायाधीश गौरी बहादुर कार्की की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अंतरिम सरकार द्वारा युवाओं के नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के दौरान अत्यधिक बल प्रयोग और मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए किया गया था।
दो दिनों तक चले ‘जेन जेड’ के प्रदर्शनों के दौरान कुल 77 लोगों की जान चली गई। इनमें से 22 लोग प्रदर्शनों के पहले दिन ही मारे गए थे।
भाषा संतोष नरेश
नरेश